क्या है कोरोना वायरस और साल 2020 का कनेक्शन, जानिए क्या कहती है न्यूमरोलॉजी
इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर को परेशान कर रहा है। वैज्ञानिक, डॉक्टर्स इसके वैक्सीन, एंटी-डॉट की खोजबीन और टेस्ट में लगे हैं। इसी बीच कोरोना को लेकर ज्योतिष विज्ञान में किस तरह की बातें की जा रही हैं, इसके बारे में बताया है, ज्योतिषी, न्यूमरोलॉजिस्ट, ग्राफोलॉजिस्ट, वास्तु और एनएलपी विशेषज्ञ डॉ. नवनिधि के वाधवा ने।
डॉ. नवनिधि के वाधवा ने बताया कि साल 2020 में दो बार दो आते हैं। यह चंद्रमा का साइन है। चंद्रमा को शीतल माना जाता है। यह इंसानों की श्वसन प्रणाली, सर्दी-जुकाम, खांसी की समस्या को बढ़ाता है। जबकि जब इस साल के अंकों का योग निकालते हैं तो चार आता है।
चार को राहु का संकेत मानते हैं। यह इंसानों को अस्थिर करता है। साथ ही कई अप्रत्याशित समस्याएं लाकर खड़ा कर देता है। सब ठीक चलता रहेगा, फिर अचानक सब खराब हो जाता है। बतौर न्यूमरोलॉजिस्ट मैं मौजूदा हालात को देख कह सकती हूं कि इस दौर पर राहु का काफी असर है।
उन्होंने बताया कि राहु आमतौर पर आता है तो अपने साथ अंधेरा ओर धुंआ लेकर आता है। वह लोगों में भय, भ्रम पैदा करने में माहिर है। लेकिन चुनौती ये रहती है कि डर किस बात का है ये हमें दिखाई नहीं देता। एक अनकहा, अनजाना डर सताता रहता है। कोरोना भी यही डर लेकर आया है।