सीएम ने दिखाई 100 नई लो फ्लोर एसी बसों को हरी झंडी
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राजघाट डिपो से 100 लो फ्लोर सीएनजी एसी बसों को हरी झंडी दिखाई। नई बसों में बसों में फायर डिटेक्शन सिस्टम, रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम, जीपीएस ट्रैकर, पैनिक बटन, सीसीटीवी और हाइड्रॉलिक लिफ्ट व व्हील चेयर रैंप की सुविधाएं हैं।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर 10 वर्ष बाद लो फ्लोर बसें उतारी गई हैं। कुछ लोगों ने कहा कि ये बसें केवल चुनाव की वजह से आ रही हैं, लेकिन ये चुनाव के बाद भी आईं। यह सिलसिला जारी रहेगा। दिल्ली सरकार एक साल में राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर करीब 9000 बसें उतारेगी। दिल्ली का परिवहन क्षेत्र पूरे देश के लिए मिसाल होगा। बस में 37 सीटें और 14 पैनिक बटन लगाए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से इनके अंतर तीन सीसीटीवी कैमरे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक बसों के लिए
मार्च के अंत में फिर टेंडर
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मार्च के अंत तक इलेक्ट्रॉनिक बसों के लिए दोबारा टेंडर किया जाएगा। इसके बाद अगले कुछ महीनों में दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रॉनिक बसें भी दौड़ने लगेंगी।
यह होंगी विशेषताएं
- आग का पता लगाने के लिए नई प्रणाली
- विकलांगों के लिए व्हीलचेयर रैंप
- महिला यात्रियों के लिए गुलाबी सीट
- रिवर्स पार्किंग असिस्ट सिस्टम
- हूटर बटन, एकीकृत जीपीएस डिवाइस
- एलईडी गंतव्य संकेत
- सीसीटीवी कैमरे
- आपातकाल में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग
किस रूट पर कितनी बसें
- सराय काले खां आईएसबीटी से शालीमार बाग 6
- निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से आजादपुर टर्मिनल 6
- त्रिलोकपुरी 31-ब्लॉक से कमला मार्केट/अजमेरी गेट 4
- शिवाजी स्टेडियम से शाहदरा की ओर जाने वाला मार्ग 6
- सराय काले खां आईएसबीटी से करमपुरा टर्मिनल 5
- केंद्रीय टर्मिनल से शाहदरा टर्मिनल 7
- केंद्रीय टर्मिनल से नई सीमापुरी 8
- नजफगढ़ टर्मिनल से शिवाजी स्टेडियम 4
- मयूर विहार फेज तीन से केंद्रीय टर्मिनल 6
- नंद नगरी टर्मिनल से केंद्रीय टर्मिनल 5
- मयूर विहार फेज 1 से केंद्रीय टर्मिनल 6
- निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से नई सीमापुरी 7
- महरौली टर्मिनल से कमला मार्केट/अजमेरी गेट 6
- निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से उत्तम नगर टर्मिनल 8